4:32 AM | Friday, March 31, 2023
krutidev mangal
Text Converter

रीसेंट आर्टिकल्स

पदोन्नति लाभ नहीं देने पर 6 सहायक प्रोफेसरों का धरना 7वें भी रहा जारी

जयपुर 01 जनवरी (वार्ता)-राजस्थान विश्वविद्यालय राज्य सरकार के आदेश के बावजूद छह सहायक प्रोफेसरों को पदोन्नति का लाभ नहीं देने पर इन शिक्षकों का धरना आज 7वें दिन भी जारी रहा। इस मामले को लेकर पिछले 26 दिसंबर से ये सहायक प्रोफेसर धरने पर बैठे हैं। धरनार्थियों का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश गत 28 फरवरी, 20 अक्टूबर, सिंडिकेट निर्णय गत पांच मई और 26 दिसंबर की अनुपालना में वे सभी छह सहायक प्रोफेसर को पदोन्नति का लाभ देने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि छह सहायक प्रोफेसर की पदोन्नति के संबंध में राज्य सरकार ने पिछले 28 फरवरी और 20 अक्टूबर को आदेश के माध्यम से राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन को 272 अन्य शिक्षकों के समकक्ष मानते हुए पदोन्नति का लाभ देने के लिए निर्देशित किया था परंतु विश्वविद्यालय ने आज तक कुछ नहीं किया है। उन्होंने बताया कि विश्वविधालय सिंडिकेट ने गत पांच मई एवं 26 दिसंबर को इन छह शिक्षको के संबंध में राज्य सरकार के दोनों आदेशों को स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।
इसके उपरांत भी आज तक विश्वविद्यालय प्रशासन न तो राज्य सरकार के आदेश मान रहा हैं और न ही विश्वविद्यालय सिंडिकेट की जबकि विश्वविधालय में आज तक यह नियम रहा हैं कि सिंडिकेट/ सरकार के निर्णय को अविलंब लागू किया जाता है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि हम छह शिक्षको में शामिल एक शिक्षक डॉ रमेश चावला 272 शिक्षकों में एकमात्र अनुसूचित जाति के शिक्षक हैं तथा विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी पदोन्नति न देकर उनके अधिकारों का हनन कर रहा हैं। इसलिए विश्वविधालय प्रशासन की इस हठधर्मिता के विरोध में वे धरने पर बैठे हैं।
- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

हवाई यात्रा को आसान बनाएगा ‘डिजी यात्रा’ ऐप

नयी दिल्ली 01 दिसंबर (वार्ता): नागरिक उड्यन मंत्रालय ने यात्रियों को हवाई अड्डे पर काग़ज़ रहित एवं संपर्क रहित यात्रा की सुविधा मुहैया कराने...

यूपी सरकार ने शुरू किया, मेगा स्वच्छता अभियान

यूपी सरकार, 01 दिसंबर (वार्ता): उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ए के शर्मा ने गुरुवार को राज्य के 75 जिलों के 750 नगर...

राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र में 6200 करोड़ का नया निवेश : अग्रवाल

जयपुर,01 जनवरी (वार्ता)- राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र में करीब 6200 करोड़ का नया निवेश किया जा चुका हैं। प्रदेश में चार निवेशकों द्वारा 22838...

विवादास्पद ट्वीट मामले में पीटीआई सांसद स्वाति को मिली जमानत

इस्लामाबाद, 02 जनवरी (वार्ता)- पाकिस्तान में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बारे में विवादास्पद ट्वीट को लेकर नवंबर के आखिर में...

मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों की कांग्रेस से समान नागरिक संहिता पर राय स्पष्ट करने की मांग

समान नागरिक संहिता, 02 दिसंबर (वार्ता): एक दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समान नागरिक संहिता को लेकर राज्य में समिति...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय